लोक गायक सतेंद्र संगीत की आवाज में सुनें छठ के लोकप्रिय संगीत - पटना न्यूज
पटना: चार दिनों तक चलने वले लोक आस्था का महापर्व छठ में छठ पूजा के लोकगीतों का विशेष महत्व है. लोकगीत हमारी संस्कृति को दर्शता है. इस छठ के मौके पर लोकगायक सतेंद्र संगीत ने ईटीवी भारत के माध्यम से कई लोक गीत सुनाया है.