नालंदाः डॉ. हत्यकांड से IMA में आक्रोश, कहा- ऐसा तो सीरिया में होता है - डॉ. श्याम बिहारी प्रसाद
नालंदाः जिले के रहुई थाना क्षेत्र में हुए डॉ. प्रियरंजन कुमार प्रियदर्शी हत्याकांड से डॉक्टरों और स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. आईएमए के अध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि डॉ. प्रियरंजन की हत्या सरेआम गोली मारकर कर दी गई. बदमाशों ने उन्हें 6 गोलियां मारी है. उन्होंने कहा कि ऐसा तो सीरिया में होता है. प्रशासन से उन्होंने जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार की मांग की है. बता दें कि परिजनों ने डॉ. प्रियरंजन के शव के साथ सड़क पर भी प्रदर्शन किया था और मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपये और एक सरकारी नौकरी की मांग की थी.