पूर्णिया: सिमटती जा रही कब्रगाहों की जमीन, सम्मानजनक अंत्येष्टि पर गहरा रहा संकट - illegal possession in purnea
पूर्णिया में बढ़ती जनसंख्या और गांवों से शहर आ बसने की इंसानी प्रवृत्ति के बाद कब्रगाहों पर अनाधिकृत कब्जे से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. शहर में मुस्लिम और ईसाई के करीब 8 कब्रगाह हैं. इनमें से कुछ कब्रगाह मुगलकालीन तो कुछ ब्रिटिशकालीन हैं जो देखरेख की कमी में बदहाली के आंसू बहा रहे हैं.