शराब के नशे में झूमता मिला जिला परिषद सदस्य का पति, पुलिस को देखते ही बोल दिया हमला
कटिहार सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए आये इस आरोपी का नाम रिजाउल हक है. बरारी से जिला परिषद सदने बताया कि बीती रात जब सेमापुर पुलिस इलाके की गश्ती पर थी, तो ट्रैक्टर के टक्कर से दूसरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. आरोपी रिजाउल शराब के नशे में घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा करने लगा. जब स्थानीय गश्ती पुलिस टीम को सूचना मिली तो वहां पहुंची. जिसके बाद आरोपी ने इनपर हमला बोल दिया.