प्रवासी मजदूरों की हालात देखकर काफी दुखी हूं : जीतन राम मांझी - coronavirus
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने लॉकडाउन लागू करने के तरीकों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन घोषित करने से कुछ दिनों पहले लोगों को सचेत कर देना चाहिए. अभी जो स्थिति दिख रही है, उससे लगता है कि राज्य सरकारों की तैयारी भी पूरी नहीं थी. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की हालात देखकर काफी दुखी हूं.