नालंदा : मां शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी - मंदिर कमेटी
नालंदा के मघड़ा स्थित मां शीतला के मंदिर में चैत्र अष्टमी के दिन हर साल भव्य पूजन का आयोजन होता है. शीतलाष्टमी का मेला लगाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से मेला नहीं लगाया गया है. सभी प्रकार के झूले को खुलवा दिया गया. इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था कम होती नहीं दिखी. सुबह से ही मंदिर परिसर में लोगों का तांता लगा रहा. मान्यता है कि मां शीतला का मंदिर एक सिद्ध पीठ है और यहां पूजा-अर्चना करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. वहीं, मंदिर परिसर के पास स्थित तालाब में स्नान करने से चर्म रोग सहित कई असाध्य बीमारियां दूर होती हैं.