मुर्दा सिस्टम, दलालों का जंजाल, कैसे होगा अंतिम संस्कार ? देखिए जमीनी हकीकत 'ऑपरेशन मसान' पार्ट 1 - patna today news
बिहार में कोरोना से लगातार हो रही मरीजों की मौत के बाद पटना के शवगृह और घाटों पर लाइन लगी हुई है. दाह संस्कार के नाम पर हजारों रुपये की वसूली हो रही है और कोई सुध लेने वाला नहीं है. ईटीवी भारत ने पटना के बांस घाट शवगृह के हालात का जायजा लिया. इस दौरान जो सच्चाई सामने आई, उसे देख व सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. देखें पार्ट 1...