बहाली को लेकर होमगार्ड के जवानों ने DM से लगाई गुहार, कहा- 9 साल से दिया जा रहा है आश्वासन - होमगार्ड की बहाली
बिहार सरकार के निर्देशानुसार 2011 में सभी जिलों में होमगार्ड की बहाली होनी थी. लेकिन बांका जिले में होमगार्ड की बहाली नहीं होने के कारण मंगलवार को होमगार्ड के सेकड़ो आवेदकों ने जिलाधिकारी सुहर्ष भगत से मिलकर अपनी बहाली की गुहार लगाई. जिसमे आवेदकों ने कहा कि बीते 9 साल से होमगार्ड के आवेदक को बहाली का आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन बहाली को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है. साथ ही कहा कि अगर बहाली जल्द नहीं की गई, तो वह लोग आमरण अनशन पर चले जाएंगे.