बिहार में शुरू हुई मछलियों की ऑनलाइन बिक्री, घर बैठें एक क्लिक में मिलेंगी जिंदा Fish - bihar government
पटना: 'पग-पग पोखर माछ, मखान' ये लाइन बिहार के मखाना उत्पादन और मछली पालन को प्रबल करती है. वहीं, होते रहे माछ-भात पार्टी के आयोजनों से साफ होता है कि बिहार के लोग मछली के कितने शौकीन हैं. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार ने मछली आपूर्ति के लिए इसे घर-घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की की है. प्रदेश में अब जिंदा मछलियों की होम डिलीवरी की जाएगी.