भागलपुर: SM कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन, अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई - प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर
भागलपुर के सुंदरवती महिला कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इसके बाद होली के गीतों पर झूमते हुए गुलाल उड़ाया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर ने कहा कि होली का पर्व हमें भाई चारे के साथ मनाना चाहिए. गुलाल भाईचारे का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह में खाने पीने की व्यवस्था की गई है.