बक्सर: कोरोना वायरस के डर से फीकी पड़ रही होली, गुलाल लगाने से परहेज कर रहे हैं लोग - कोरोना वायरस
बक्सर: कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रभाव के कारण जिले में इस बार की होली फीकी लग रही है. लोग कोरोना वायरस से भयभीत होकर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाने से परहेज कर रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी एडावाइजरी जारी की है. जहां विभाग की जिले में दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर है. हालांकि बक्सर में कोरोना वायरस से एक भी मरीज ग्रसित नहीं पाए गए हैं.