गोपालगंज में कुछ यूं मनाई गई होली, देखिए वीडियो - होली
गोपालगंज के फिजाओं में उड़ता अबीर गुलाल और होरिया फाग और होली के गीतों के धमाल ने शहर से लेकर गांव तक रंग जमाना शुरू कर दिया है. शहर से गांव तक फगुआ हवा ऐसी चली कि होली के मस्ती छा गई. मंगलवार को हर तरफ होली की धूम है और बच्चे खूब धमाल मचा रहे हैं. होली में हर समाज के लोग बस एक मस्ती के रंग में रंगने को तैयार हैं. कोई अबीर तो कोई रंग लगाकर होली मना रहा है.
Last Updated : Mar 10, 2020, 3:34 PM IST