एक Click में करिए पटना सचिवालय का दीदार, यहां से चलती है बिहार सरकार
पटना: देश की ऐतिहासिक धरोहरों में पटना का मुख्य सचिवालय भी आता है, जो अपने गर्भ में आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक के इतिहास को समेटे हुए है. 103 वर्ष पुराना लाल रंग के पत्थरों से बना सचिवालय लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है. यही कारण है कि नीतीश सरकार ने इतिहास को करीब से जानने के लिए सचिवालय के द्वार आम लोगों के लिए खोल दिए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत घर बैठे आपको इस ऐतिहासिक धरोहर का दीदार करवाने जा रहा है. हमारे कैमरे की निगाह से देखिए, पटना स्थित सचिवालय की खूबसूरती.