इस मस्जिद की देखभाल करते हैं हिंदू धर्म के लोग - nalanda news
नालंदा के बेन प्रखंड के माण्डी गांव में स्थित एक मस्जिद की सालों से देखभाल हिंदू धर्म के लोग ही कर रहे हैं. कभी इस गांव में मुस्लिम आबादी हुआ करती थी. लेकिन समय के साथ-साथ मुस्लिम धर्म के लोगों ने गांव से पलायन कर लिया. जिसका नतीजा है कि मस्जिद की देखभाल करने के लिए भी मुस्लिम धर्म के लोग यहां नहीं रहे. जिसके बाद मस्जिद की देखभाल का जिम्मा हिंदू धर्म के लोगों ने उठाया.