ईद स्पेशल: मुस्लिम महिला के कर्बला बनाने के ख्वाब को हिंदू परिवार ने पूरा किया, यहां दफन हैं ईरान के शहजादा - eid in gaya
गया जिले के पंचायती अखाड़ा के पास रामशिला पहाड़ की तलहटी और फल्गु नदी के तट पर एक कर्बला है. इसके बनने की कहानी एक महिला के ख्वाब से जुड़ी है. जिसे हिंदू परिवार ने पूरा किया. इस कर्बला के लिए 1907 में अंग्रेजों के द्वारा कमेटी बनाई गई थी. इस कमेटी को डिस्ट्रिक्ट जज ने बनाया था. इसमें 5 मेंबर थे जिनमें दो शिया, दो सुन्नी और एक हिंदू जो राय हरिहर प्रसाद के खानदान से बनाए गए थे. आज तक परंपरा चली आ रही है. देखें रिपोर्ट...