हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता यह हिंदू परिवार, सालों से रखता है रमजान के पूरे रोजे - रोजा
हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करता यह परिवार बिहार के पूर्णिया जिले मधुबनी इलाके का है. इनकी जितनी गहरी आस्था नवरात्र में है, उतनी ही श्रद्धा रमजान के महीने में है. यह परिवार पूरे अरकान (नियम) के साथ रोजे में सहरी व इफ्तार करते हैं. इतना ही नहीं इस परिवार के बच्चे भी पूरी आस्था के साथ रोजे रखते हैं. गरीब को खाना खिलाते हैं. साथ ही ये लोग कलाम पाक की तिलावत(पाठ) भी करते हैं.