भोजपुर: धनतेरस पर परेव बर्तन उद्योग की बढ़ी मांग, जोर शोर से जुटे कारीगर - दिपावली
धनतेरस के मौके पर भोजपुर में निर्मित बर्तनों की मांग अधिक है. इस आधुनिक युग में भी परेव के पीतल के बर्तनों की चमक कम नहीं हुई है. फूल, पीतल, जर्मन सिलवर के सुनहरे बर्तन बाजार की शोभा बढ़ाते हैं. यहां की फूल की थाली, लोटा, कटोरा, ग्लास एवं डिश आदि की मांग बहुत हैं.