सीवान में कोरोना के बढ़ते मामले को देख जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर, सभी सड़क मार्ग सील - Corona case rising in Siwan
सारण: सिवान में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ कर 29 हो गई है. इसको लेकर बिहार सरकार ने एहितियात के तौर पर कदम उठाते हुये छ्परा से सिवान जाने वाली सड़क मार्ग को पूरी तरह से सील कर दिया है. 13 जगहों पर चेकिग प्वाइंट बनाये गये है. 24 घंटे इन चेकिग प्वांइट पर मजिस्ट्रेट की तीनों शिफ्ट मे ड्यूटी लगाई गयी है. हालांकि, आवश्यक सेवा जैसे एम्बुलेंस, दुध वाहन, फल और सब्जी वाहन पर कोई रोक नहीं हैं.