सलाम है चलान भरने वाले को : स्कूटी 23000, ट्रैक्टर 59 हजार, ऑटो 47500
पटना सहित देशभर से ताबड़तोड़ चालान करने की खबरें आ रही हैं. साथ ही भारी जुर्माने से बचने के लिए कोई ट्रैफिक पुलिसवालों के सामने हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुजारिश या फिर कान पकड़ कर माफी मांगते हुए अगली बार से नियम न तोड़ने का वादा करते दिख रहे है. इतना ही नहीं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सामने रिक्वेस्ट करते देखे जा सकते है कि, 'मेरे पापा फलाना ऑफिस में हैं, उनसे बात कर लीजिए और प्लीज! मेरी गाड़ी छूट जाएगी जाने दीजिए.'