दरभंगा: 15 मार्च को होगा हेल्थी बेबी कंटेस्ट सह साइंटिफिक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन - हेल्थी बेबी कंटेस्ट सह साइंटिफिक अवेयरनेस प्रोग्राम
दरभंगा: जिले में 15 मार्च को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से हेल्थी बेबी कंटेस्ट सह साइंटिफिक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा. जिसका उद्घाटन जिले के प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बड़बरे करेंगे. इस कार्यक्रम में 5 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे. जिन्हें तीन वर्गों में बांटा गया है. बच्चों का परीक्षण वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए हर वर्ग में से अलग-अलग बच्चों को चयनित किया जाएगा.