रोहतास के ताराचण्डी धाम में हवन-यज्ञ का आयोजन, बोले पुजारी- इससे कोरोना का होगा नाश - ताराचंडी मंदिर
विश्व में कोरोना वायरस का कहर जारी है. लोग इससे बचाव के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. कोई सेनेटाइजर का प्रयोग कर रहा है तो कोई मास्क लगाकर अपने आपको बचा रहा है. वहीं, अब भगवान के दर पर भी कोरोना का डर लोगों को सताने लगा है. बिहार के सासाराम में प्रसिद्ध देवी स्थान ताराचंडी मंदिर में वैसे तो पिछले दिनों से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण सतर्कता बररते हुए ताराचंडी कमेटी की ओर से विशेष हवन पूजन का आयोजन किया गया. इस दौरान पुजारियों ने देवी ताराचंडी की आराधना की.