हसनपुर का दिल जीत पाएंगे तेज प्रताप, जनता किसके सिर सजाएगी जीत का ताज?
बिहार के समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चुनावी ताल ठोक रहे हैं. इसके चलते ये सीट वीआईपी सीट में शुमार हो गई है. तेज प्रताप यादव महुआ से निवर्तमान विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं. सियासी समीकरणों को देखते हुए आरजेडी ने तेज प्रताप को उनकी सीटिंग सीट से टिकट ना देकर हसनपुर की जनता का दिल जीतने चुनावी मैदान में उतारा. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में आने वाले हसनपुर पर वर्तमान में जेडीयू का कब्जा है. पिछले चुनाव 2015 में आरजेडी और जेडीयू दोनों एक साथ थे. लिहाजा, इस सीट पर जेडीयू प्रत्याशी राज कुमार राय चुनावी मैदान में उतरे और उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की, वहीं, दूसरे नंबर पर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी रही. जेडीयू ने एक बार फिर राजकुमार राय पर भरोसा जताते हुए इस सीट पर उन्हें उम्मीदवार बनाया है.