किशनगंजः महीने के पहले मंगलवार को मनाया गया हरियाली दिवस, सौर ऊर्जा पर हुई चर्चा
किशनगंजः हरियाली दिवस के मौके पर शहर के चुड़ीपट्टी स्थित लाईन उर्दू मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने दीप जलाकर कर की. कार्यक्रम के अंतर्गत सौर ऊर्जा के उपयोग पर प्रोत्साहन और ऊर्जा बचत पर परिचर्चा की गई. इस अवसर पर डीएम ने हरियाली अभियान के तहत शहर के सभी विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कराने की बात कही.