निर्भया के दोषियों की फांसी पर भागलपुर की महिलाओं में खुशी की लहर
निर्भया के दोषियों को 7 साल 3 महीने और 3 दिन के बाद सजा मिलने से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस सजा से महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर रोक लगाने में थोड़ी बहुत कामयाबी मिलेगी. निर्भया के दोषियों को शुक्रवार सुबह फांसी के फंदे से लटका दिया गया. फांसी दिए जाने के बाद भागलपुर की महिलाओं ने कहा कि न्याय मिलने में थोड़ी देर हुई है, लेकिन न्याय मिला है कानून व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है. मधु कुमारी ने कहा कि जिस तरह से फांसी की सजा पर निर्भया के दोषियों को लटकाया गया है, उससे सभी महिलाओं में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि और भी कई दरिंदे हैं जो इस तरह की घिनौनी हरकत कर जेल में बंद है, उन्हें जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए.