एक ही परिवार के तीन बच्चे दिव्यांग, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार - news of katihar
बिहार सरकार दिव्यांगों को सशक्त बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की लिए अनेकों योजनाएं चला रही है. लेकिन ये सभी योजनाएं जमीनी स्तर पर नहीं पहुंच पा रही हैं. यही कारण है कि आज भी सैकड़ों दिव्यांग सरकारी लाभ उठाने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला कटिहार जिले के प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत मरोचा गांव से सामने आया है. मरोचा गांव के पकडियाडीह में एक ही परिवार के तीन बच्चे पूरी तरह दिव्यांग हैं. लेकिन, सरकार की तरफ से चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ इन तीनों बच्चों को पिछले 3 साल से नहीं मिल सका है.