मकर संक्रांति पर मांझी ने पूछा- 'बोले थे सरकार बनाएंगे, पार्टी में खुद भी हैं या निकल लिए' - आरजेडी नेता श्याम रजक
आज मकर संक्रांति है, माना जाता है कि आज ही के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं और शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. जब तक सूर्य दक्षिणायन थे, तब तक बिहार की सियासत बातों से हो रही थी और कहा जा रहा था कि मकर संक्रांति का इंतजार कीजिए, बहुत कुछ होने वाला है. यानी खरमास बाद बिहार की सियासत खास होगी, कुछ हटकर होगी लेकिन अभी तक तक ऐसा कुछ नहीं हुआ.