ग्राउंड रिपोर्ट: मुखिया से जनता मांग रही काम का हिसाब, बुजुर्ग ने लाठी से खोली विकास की पोल - बिहार पंचायत चुनाव
भोजपुर: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके चलते गांवों में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के पश्चिमी बबुरा पंचायत की स्थिति जानने की कोशिश की तो कई चौकाने वाली बातें सामने आईं. जहां वर्तमान मुखिया पार्वती देवी के काम से कई लोग असंतुष्ट दिखें तो कई लोगों ने उनके काम की सराहना की. एक बुजुर्ग ने लाठी से मुखिया द्वारा कराए गए काम की सच्चाई सामने ला दी.