Wedding in Flood: बाढ़ ने शादी में डाला खलल, दुल्हन को लेने के लिए दूल्हे ने ट्रैक्टर से पार की नदी - पश्चिमी चंपारण बाढ़ से जुड़ी खबर
बेतिया जिले में सैलाब (Bettiah Flood) से जहां देखो वहां हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच एक दूल्हे राजा (Groom) को अपनी दुल्हनिया (Bride) को लेने के लिए 4 से 5 फीट बाढ़ के पानी से ट्रैक्टर से होकर जाना पड़ा. देखें वीडियो