आदिवासी इलाके में विकास की नई ज्योति जला रही है ग्रीन लेडी, जीत चुकी है कई पुरस्कार - Lalgarh
मुंगेर के नक्सल प्रभावित इलाके के धरहरा प्रखंड में ग्रीन लेडी की अगुवाई में वाटर शेड बनाए जा रहे हैं. ऐसे में अब इस इलाके की महिलाएं खेती करके तरक्की में चार चांद लगा रही हैं. क्रैडल संस्था की ओर से यह पहल की गई.