भागलपुर: चार दिवसीय एकलव्य समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान - भागलपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम
भागलपुर: शहर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय अंतर्गत भागलपुर विश्वविद्यालय स्टेडियम में गुरुवार को एकलव्य 2019 बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने विधिवत रूप से एकलव्य 2019 की शुरुआत की. स्टेडियम में कुल 15 विश्वविद्यालय के लगभग 4000 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया है. इस दौरान पटना विश्वविद्यालय के राज्यपाल सह कुलाधिपति ने एकलव्य 2020 की मेजबानी की भी घोषणा की.