पटनाः कोरोना संदिग्ध मरीज के लिए सरकार ने शुरू किया फ्री एम्बुलेंस सेवा, डायल करें 102
बिहार में डायल 102 सुविधा के तहत एक हजार से ज्यादा एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद है. साथ ही कोरोना संकट के दौरान 50 नए एंबुलेंस उपलब्ध कराए गए है. वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति का दावा है कि बहुत जल्द और 90 नए एंबुलेंस उपलब्ध हो जाएंगे. इस सुविधा के तहत एंबुलेंस में ड्राइवर के अलावा एक अटेंडेंट भी रहता है. जो मरीजों को अस्पताल तक लाता है. बजाप्ता इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन की भी व्यवस्था है. कोरोना संदिग्ध को लाने डॉक्टरों की टीम भी एंबुलेंस के साथ जाती है. सभी एंबुलेंस में पीपीई कीट का भी प्रबंध है.
Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST