स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने मांगी सलाह, अभिभावक बोले- संक्रमण खत्म होने के बाद ही हो पढ़ाई - बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए बिहार के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था. जो अभी तक नहीं खोले गए हैं. इसको लेकर बच्चे, अभिभावक, स्कूल मैनेजमेंट और सरकार सभी पशोपेश में हैं कि आखिर कब स्कूल खुलेंगे. ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्र देशभर में दो महीने से अधिक समय तक लॉकडाउन लागू था. जिसमें लगभग सभी गतिविधियां बंद कर दी गई थी. सरकार के निर्देश के बाद अनलॉक लागू हो गया. जिसमें अधिकांश गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है.