VIDEO: सऊदी अरब में दर-दर भटक रहा गोपालगंज का हरिओम, रोना देख आपका दिल पसीज जाएगा - Gopalganj Youth Stucked In Saudi Arabia
गोपालगंजः अपने और परिवार की बेहतरी के लिए हरिओम तिवारी (Gopalganj Youth Stucked In Saudi Arabia) ने घर छोड़ कर सऊदी अरब जाने का फैसला तो ले लिया. लेकिन यह फैसला उसे उसके ही घर से दूर कर देगा, किसी को पता नहीं था. पांच साल तक उसने वहां मजदूरी की. कुछ रुपए भी जमा किए. लेकिन अचानक उसका पासपोर्ट, मोबाइल और पर्स चोरी हो गया है. वह दर-दर की टोकरें का रहा है. गोपालगंज का निवासी 28 वर्षीय युवक का वीडियो वायरल (Video Viral From Saudi Arabia) हो रहा है. कुछ हिंदी भाषी लोगों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.