गोपालगंज: भगवान भरोसे चल रहा सदर अस्पताल, 26 लाख आबादी पर बहाल हैं 35 डॉक्टर - डॉक्टरों की कमी
गोपालगंज के सदर अस्पताल में सुविधाओं का घोर अभाव है. ना तो यहां पर्याप्त डॉक्टर हैं, ना दवाईयां और ना जांच के लिए उचित मशीनें. आलम यह है कि जिले की 26 लाख आबादी पर यहां केवल 35 डॉक्टर ही बहाल है. पेश है ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट: