'70 लाख टैक्स दारू ढूंढने के लिए नहीं देते हैं नीतीश जी.. कुछ कीजिए.. हम भी दो गोली ठोक देंगे' - रंगदारी के लिए धमकी
बिहार में कानून का राज है. सरकार ना तो किसी को बचाती है ना ही फंसाती है. कुछ इसी तरह का बयान सत्ताधारी पार्टी के नेता देते हैं. लेकिन हकीकत कुछ और है. ये हम नहीं कह रहे हैं. वायरल वीडियो तो यही बयां कर रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक स्वर्ण व्यवसायी ( Begusarai Gold Businessman ) का वीडियो वायरल हो रहा है. व्यवसायी पुलिस-प्रशासन की रवैये से इतना नाराज है कि वह बिहार छोड़ देने की धमकी दे रहा है. देखें वीडियो