अयोध्या में श्री राम लला को पसंद है कैमूर के मोकरी गांव का चावल! किसानों को मिला ऑर्डर - shri ram in ayodhya
अयोध्या में श्री राम लला को भोग के लिए जो प्रसाद बनता है, उसका चावल कैमूर से मंगाया जा रहा है. गोविंद भोग चावल से प्रभु श्री राम को भोग लगाने के लिए चावल का ऑर्डर दिया जा चुका है. इसको लेकर किसान काफी खुश हैं. इस साल अयोध्या से 60 क्विंटल चावल का ऑर्डर दिया गया है, जिसमें 30 क्विंटल चावल भेजा जा चुका है.