रोहतास के ग्रामीण इलाकों की बदल रही है तस्वीर, अपने पैरों पर खड़ी हो रही बेटियां - बैंक ऋण
रोहतासः आज के जमाने में भी कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि लड़कियां बोझ होती हैं. लेकिन हम आपको कुछ ऐसी ही बेटियों से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं जो खुद हुनरमंद बन कर परिवार का बोझ उठा रही हैं. ये लड़कियां ग्रामीण स्व रोजगार के तहत स्वावलंबी बनकर ऐसी मानसिकता रखने वालों को चुनौती दे रहीं हैं.