वैशाली की इस घटना ने दिलाई विवाह फिल्म की याद, वीडियो में देखें दर्दनाक मंजर - fire in Manora Village
बिहार में हो रही लगातार बारिश और आंधी-तूफान वैशाली में कई घरों की तबाही का सबब बन गया. तेज हवा में बिजली के हाई टेंशन तार के टकराने से निकली चिंगारी से फूस के घरों में आग लग गई. इसी आग के शोलों में एक 15 साल की लड़की की जलकर मौत हो गई, जिसके हाथ पीले हो चुके थे और दो दिन बाद आज ही के दिन बारात आने वाली थी. वीडियो में देखें अगलगी का ये दर्दनाक मंजर....