आयुर्वेद में अमृत माना जाता है 'गिलोय', जापानी बुखार और डेंगू के इलाज के लिए है 'रामबाण' - पटना
पटनाः बिहार में मॉनसून दस्तक दे चुका है. इसके साथ ही बारिश जनित रोगों का संक्रमण भी बढ़ गया है. ऐसे में जापानी बुखार और डेंगू के इलाज के लिए रामबाण के रूप में गिलोय की खासी चर्चा हो रही है, पिछले साल भी डेंगू के इलाज में गिलोय के प्रति लोगों का खासा आकर्षण देखने को मिला था.