कैसे 'होनहार बिरवान' बनें खिलाड़ी, जब मैदान में ना हो 'चिकने पात' - गया स्टेडियम में प्रैक्टिस
गयाः गया जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम है. इस स्टेडियम में ओलिंपिक के जुड़े 16 खेलों के साथ क्रिकेट और सिपाही भर्ती के लिए अभ्यर्थी तैयारी करते हैं. ये सभी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में खेलते हैं या तैयारी करते हैं. स्टेडियम में पीने के लिए टंकी तो लगी है लेकिन इसकी सफाई एक साल से नहीं हुई है. मजबूरी में खिलाड़ी उसी से पानी पीते हैं. शौचालय का कहीं नामो निशान नहीं है. रेस्ट रूम या ग्रीन रूम तक की कोई व्यवस्था नहीं है. स्टेडियम बस चहारदीवारी से घिरी हुई है. सुविधाएं नगण्य है.