किशनगंज: 20 सालों से चुनाव लड़ रहा ये गैस वेंडर, अनोखे अंदाज में करता है प्रचार - Chhotelal Mahato contesting elections since 2000
किशनगंज: विधानसभा उपचुनाव में करोड़पति प्रत्याशियों के बीच चुनावी समर में एक ऐसा निर्दलीय प्रत्याशी है जो साल 2000 से अब तक सभी विधानसभा और लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहा है. निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल महतो पूरे परिवार के साथ डफली बजाकर घर-घर जाकर वोट मांगते हैं.