बिहार के भागलपुर में 10 गुणा बढ़ी गरुड़ों की संख्या, प्रशासन तो छोड़िए ग्रामीण भी करते हैं संरक्षण, रिपोर्ट... - भागलपुर में गरुड़ गरुड़ पुनर्वास केंद्र
बिहार के भागलपुर में साल 2006 के बाद से भागलपुर में गरुड़ों की संख्या में करीब 10 गुणा बढ़ोत्तरी हुई है. दुनिया में कुल गरुड़ों की संख्या करीब 1600 के आसपास है, जिसमें 600 अकेले भागलपुर के कदवा में हैं. सुंदरवन में गरुड़ों के लिए पुनर्वास केन्द्र बनाया गया है, जो दुनिया का पहला पुनर्वास केन्द्र है. इसमें गरुडों के साथ ही स्टोर्क प्रजाति के 6 अन्य पक्षियों का भी संरक्षण होता है. विशेष जानने के लिए देखें रिपोर्ट...