स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: रैंकिंग में सुधार का निगम कर रहा दावा, सड़कों पर लगा कचरे का अंबार - भारत सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में राजधानी की रैंकिंग में सुधार के लिए पटना नगर निगम पूरी तैयारी कर रहा है. इसके लिए सफाई अभियान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. निगम का दावा है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार होगा. लेकिन इन सब के बावजूद शहर की सड़कों पर कूड़े का ढेर देखने को मिल रहा है. विकास भवन के मुख्य गेट के बगल में ही सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा है. साथ ही सचिवालय इलाके में पब्लिक टॉयलेट नहीं होने की वजह से लोगों ने सड़क किनारे यूरिनल बना दिया है. बता दें कि पिछले साल 2020 में भारत सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में पटना सबसे निचले पायदान पर था.