राम मंदिर निर्माण के लिए भेजा गया अजगैबीनाथ, बूढ़ानाथ मंदिर की मिट्टी और गंगाजल - धार्मिक खबरें
भागलपुर : पांच अगस्त को यूपी के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का भव्य समारोह रखा गया है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. मंदिर का निर्माण कार्य इस दिन से शुरू हो जाएगा. भूमि पूजन के लिए नक्षत्र और तमाम मान्यताओं का विशेष ध्यान रखा गया है. मंदिर की नींव में भागलपुर से गंगाजल और मिट्टी मंगाई गई है. भागलपुर के विश्व प्रसिद्ध दो तीर्थों की मिट्टी और उनके किनारे बहने वाली गंगा का जल अयोध्या भेजा गया है. देखें पूरी रिपोर्ट...