हरियाणा का कारोबारी बिहार में हुआ किडनैप, WhatsApp के जरिए बची जान - हरियाणा का कारोबारी की किडनैपींग
पटना: हरियाणा के अगवा कारोबारी को बिहार पुलिस ने पटना जंक्शन से सकुशल बरामद कर लिया है. अपहृत कारोबारी के साथ उनके तीन साथी भी बदमाशों के चंगुल में फंसे थे. जैसे ही पुलिस को अगवा होने की सूचना मिली, वो तुरंत हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए कारोबारी को छुड़ाया. साथ ही पुलिस ने इस केस में 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले 2 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि कार्रवाई के दौरान 2 आरोपी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने कारोबारी के तीनों साथियों को भी छुड़ा लिया.