नवादा: निःशुल्क सामुदायिक पाठशाला का शुभारंभ - चेतना ह्यूमानिटी
नवादा: जिले के टाउन हॉल में मंगलवार को सामुदायिक पाठशाला की शुरुआत की गई. इस मौके पर विधायक कौशल यादव, चेतना ह्यूमानिटी की सचिव चेतना, राष्ट्रीय मोटिवेशनल गुरु अरविंद कुमार घोष, एसकेएम मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य बच्चन प्रसाद पांडेय और पूर्व जिला पार्षद सदस्य राजकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे. वहीं, चेतना ने बताया कि यह उन गरीब बच्चों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. जो अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाते उनके लिए काफी फायदेमंद है.