औरंगाबादः शटर कटवा गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 1 पिस्टल बरामद - SP Deepak Barnwal
औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शटर कटवा गिरोह के 4 सदस्यों को न सिर्फ धर-दबोचा है, बल्कि उनके पास से 1 पिस्टल, 17 कारतूस, 10 मोबाइल और शटर काटने के कई उपकरण भी बरामद किए हैं. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि इस गिरोह ने इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित एटीएम लूट सहित शटर काट कर दर्जन भर से भी अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने जब अनुसंधान प्रारम्भ किया तब जाकर गिरोह का खुलासा हो सका.