व्यवस्था की मार! पेंशन के लिए 2 साल से सचिवालय का चक्कर काट रहे हैं GFCC के पूर्व निदेशक - पटना लीलाधर सिंह पेंशन केस
पटना: केंद्रीय गंगा बाढ़ आयोग के पूर्व निदेशक लीलाधर सिंह इन दिनों अपने ही विभाग में पेंशन के लिए चक्कर काट रहे हैं. लीलाधर का आरोप है कि उन्हें साल 2017 में जबरन रिटायरमेंट लेने को मजबूर किया गया. अब पेंशन के लिए उन्हें हर दिन सरकारी दफ्तरों की दूरी मापना पड़ रहा है. लेकिन मामला अब तक पेंडिंग है.