खबर का असर: पूर्व CM भोला पासवान के परिवार को मिला जॉब का ऑफर - former cm bhola paswan
ईटीवी भारत ने मुफलिसी में दिन गुजार रहे पूर्व सीएम के परिवार को किया वादा पूरा कर दिखाया है. बीते दिनों ईटीवी भारत ने बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे भोला पासवान शास्त्री के परिवार की तंगहाली की खबर पुरजोर तरीके से दिखाई थी. स्थायी निदान की पहल में ईटीवी भारत की मुहिम भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के कानों तक पहुंची. इसके बाद गुरुवार को सीएम के परिवार के सदस्य को जॉब के लिए आमंत्रित किया गया. वहीं, मदद के लिए सीएम के परिवार ने ईटीवी भारत के प्रति आभार प्रकट किया.