इन खिलाड़ी बहनों ने देश-विदेश में जीते हैं कई खिताब, आज झोपड़ी में रहने को मजबूर - bettiah Football player Ashu Kumari
बेतिया: केंद्र और राज्य सरकारें भले ही देश के खिलाड़ियों और प्रतिभाओं को उभारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती हो. लेकिन दूर-दराज गांव और इलाके में कभी किसी की नजर नहीं जाती. जहां ना जाने कितनी प्रतिभाएं और ख्वाब सुविधा के अभाव में दम तोड़ देती हैं. पश्चिमी चंपारण की दो प्रतिभावान बेटियों का हाल भी कुछ ऐसा ही है.